Board Exam Tayyari 1 mahine me kaise kare
Board Exam Tayyari 1 mahine me kaise kare – दोस्तो इस आर्टिकल में, मैं आपसे बात करूंगा आपके आने वाले Boards exam के बारे में । बहुत से विद्यार्थी अपने Board Exam को लेकर हमेशा डरे रहते है, दिसंबर खत्म होते ही उनके दिमाग मे आने वाले Boards Exam का डर बैठ जाता है और वो डर मई या फिर जून तक रहता है, मई जून तक इसलिए क्योकि जबतक Exam का Result ना आ जाये तबतक सुख चैन कहा ।
वैसे हमारे इंडिया में भी लगभग सभी लोगो ने Boards Exam को लेकर एक डर पैदा कर दिया है, चाहे वो हमारे टीचर्स हो, हमारे रिलेटिव्स हो या फिर हमारे आसपास मौजूद हमसे संबंध रखने वाले लोग हो । सभी का ये कहना होता है कि बहुत हार्ड व मुश्किल होते है या फिर परीक्षा में नंबर बहुत कम आते है वगैरा वगैरा दुनिया भर की बाते सुनाते है ।
वैसे डर लगने का साइंटिफिक कारण ये भी है कि एक रिसर्च के अनुसार हमारे दिमाग पर 45 प्रतिशत कब्जा हमारे आसपास के लोगो का है जैसे लोग कहते है वैसा हम सोचने लगते है और वैसे ही बन भी जाते है ।
12th Arts के बाद क्या करे / Careere Options After 12th Arts ?
12th Commerce के बाद क्या करे / Career Options After 12th Arts ?
दो तरह के विद्यार्थी होते है !
1) पॉजिटिव माइंडसेट :-
2) नेगेटिव माइंडसेट :-
एक महीने में एग्जाम की तैयारी ऐसे करे :-
सबसे पहले ये दिमाग मे रखे कि ये एक महीना आपका जीवन बदलने वाला है जो आपको अच्छे या बुरे भविष्य की तरफ ले जाएगा । इसलिए इस महीने का एक एक मिनट आपके लिए महत्वपूर्ण है और आपको इस एक एक मिनट का उपयोग आपको अपनी एग्जाम की तैयारी में लगाना है ।
Time Table :-
आप अपने सिलेबस को अच्छी तरह से देख ले और समझ ले की क्या जरूरी है और क्या नही । साथ ही अपना एक निश्चित टाइम टेबल बनाये की कब आपको सोना है कब आपको उठना है और कब आपको पढ़ना है ।
Follow Previous Year Board Exam Pepars :-
Making Neat And Clean Notes :-
Leave a Reply